लातूर कि चाय “चहाप्रेमी” अचानक सुर्खियों में …

Entertainment
2 min readApr 1, 2020

--

Chahapremi Latur

2014 लोकसभा चुनाव के बाद देश में ‘चायवाला’ शब्द ने जितनी सुर्खियां बटोरी शायद ही किसी शब्द ने बटोरी हों। जब लोगों को मालूम पड़ा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने शुरुआती दिनों में रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे और धीरे-धीरे अपनी मेहनत के बलबूते नरेंद्र मोदी ने पीएम तक का सफर तय किया। पीएम मोदी खुद भी कई जगह कहते नजर आए कि मैं चाय बेचता था। ऐसे ही महाराष्ट्र के लातूर शहर में चहाप्रेमी नाम कि चाय फिर से सुर्खियों में है। चहाप्रेमी नाम से यह टी स्टॉल लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। यहां सिर्फ 10 रुपए में चाय मिलती है।

Chahapremi Latur

शॉप के को ओनर सुमुख गोविंदपूरकर, आदित्य कुलकर्णी और कृष्णा कुलकर्णी के मुताबिक, उनकी शॉप लातूर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके नाना-नानी के सामने मौजूद है। यह शॉप तकरीबन सुबह ६ से शाम १० बजे तक खुली रहती है। नाना नानी पार्क के ठीक सामने में होने के कारण यहां हर दिन २ से ३ हजार की चाय की बिक्री होती है।

Sumukh Govindpurkar, Aditya Kulkarni and Krushna Kulkarni

शॉप के को ओनर बताते हैं, “हमने साल 201७ में ये काम शुरू किया था। 4 साल स्टडी करने के बाद हमने चाय की एक फाइनल क्वालिटी तय की। हम एक दिन में २ से ३ हजार चाय बेच लेते हैं। हम जल्द ही कुछ और सेंटर खोलकर इसे ब्रांड बनाना चाहते हैं। हमने चाय बेचकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का सोच रखा है।और इस बात कि ख़ुशी है कि हमारा ये काम लगातार बढ़ता ही जा रहा है।”

--

--

No responses yet