फिल्म “हृदयात समथींग समथींग “में गोंदिया की अमिता कुलकर्णी (कायरकर)
फिल्म जगत की दुनिया में अपना हुनर आजमाने,ना जाने कितने लोग मुंबई स्वप्न नगरी में जाते है । अच्छी कलाकार ही होना सिर्फ काफी नहीं बल्कि सूझबूझ और एक फिल्मी लूक भी मायने रखता है। आप में छुपे कलाकार को भले ही आप बंद कमरे में आईने के सामने ला सकते होंगे मगर जब बारी केमरे के सामने आने की होती है तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है । एक जमाना यह भी था की अपनी आवाज़ के चलते अमिताब बच्चन को भी ऑल इंडिया रेडियो ने मना कर दिया था। मगर दीवार कुछ ऐसी थी उसमे अमिताभ को नई सीढ़ी मिल ही गई ।
गोंदिया शहर में रहने वाली अमिता कुलकर्णी भी अपनी काबिलियत तथा कुछ करने की चाह में मुंबई स्वप्न नगरी जा पहुंची। अपने हुनर तथा एक फिल्मी आकर्षक लूक की वजह से उनका जादू इस कदर चल गया की मराठी फिल्म में मंजे हुये मराठी कलाकार अशोक सराफ़ के साथ काम करने का सुनहरा मौका उन्हे मिल ही गया। मराठी फिल्म “ हृदयात समथींग समथींग” में अमिता को मुख्य सहकलाकार की भूमिका मिली जिसमे उसके किरदार को बहुत सराहा गया। अमिता कुलकर्णी यह सौ. स्मिता सुधीर कायरकर की सुपुत्री , गोंदिया में गौतम नगर बाजपाई वार्ड में उनका बचपन गुजरा। अमिता का कहना है की मेरे सफलता के पीछे मेरे माता पिता का विशेष योगदान रहा तथा जीवन साथी नीरज कुलकर्णी ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया ,उनके हौसलों की वजह से मै कभी भी कठिनाइयो से डगमगाई नहीं। अमिता से हुई बातचीत मे उन्होने कहा की फिल्म हृदयात समथींग समथींग में प्रसिद्ध मराठी कलाकार अशोक सराफ़ के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव उनके जीवन में रहा तथा फिल्म में प्रसिद्ध कलाकार अनिकेत विश्वासराव, भूषण कडु, स्नेहा चौहान , प्रियंका यादव के साथ मुझे काम करके बेहद अच्छा लगा। अमिता कुलकर्णी की सफलता इतने से ही नहीं रुकी तो उन्हे मुंबई में रेम्प शो , तथा क्रिकेट लीग तीसरे सेशन में सेलिब्रिटी के तौर पर उन्हे बुलाया गया। उनके मराठी फिल्म “ हृदयात समथींग समथींग “ से उनकी लोकप्रियता दुगनी हो गई है तथा कुछ ही दिनो पहले ज़ी टीवी पर प्रमो विज्ञापन मेट्रीमोनियल वैबसाइट ‘ तुमच आमच जमल डॉट॰ कॉम’ में देखा जा रहा है । सेलिब्रिटी क्रिकेट के फॅशन शो के दौरान अमिता कुलकर्णी रेम्प पर बड़ी बड़ी फिल्म एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हुई दिखाई दे रही थी ।बिग मैजिक चैनल में सिरयल ‘ कुवारा है पर हमारा है ‘ में भी अमिता कुलकर्णी की जानदार भूमिका की बॉलीवूड तक चर्चे हो रहे है । सादगी और सोंदर्य का संगम अमिता कुलकर्णी(कायरकर) में दिखाई दे रहा है । मराठी के साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी काम करने की इच्छा अमिता ने जाहीर की । अब देर दूर नहीं की हिन्दी फिल्मों में भी अमिता को देखने मिल सकता है ।
पहली बार गोंदिया शहर की कोई लड़की बड़े पर्दे पर जा कर गोंदिया का नाम ऊंचा कर रही है । ज़ी टीवी में विज्ञापन में उन्हे देख कर उनके सभी चाहने वाले उन्हे शुभकामनाये दे रहे है तथा अमिता कुलकर्णी ने गोंदिया शहर के नाम के साथ अपने माता पिता का नाम भी ऊंचा किया है ।